चित्रकूट -छिनैती की घटना कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार ।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द एवं चैकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह की संयुक्त टीम द्वारा छिनैती की घटना कारित करने वाले आरोपी को अवैध तमंचा कारतूस एवं छिनैती के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीती 19 अक्टूबर को रामप्रकाश पुत्र रामभरोसे यादव निवासी बजरंग चैराहा मानपुर थाना फतेहगंज जनपद बांदा ने थाना भरतकूप मे सूचना दी थी कि वह एवं उनकी पत्नी ऑटो से बदौसा से अपने घर मानपुर जा रहे थे। स दौरान भवानीपुर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात लोगों ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया। जिसमें 2800 रुपये थे। इस सूचना पर थाना भरतकूप में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना से सम्बम्धित दो आरोपियों को थाना भरतकूप पुलिस बीती 20 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में फरार तीसरे आरोपी आशीष यादव उर्फ लकी पुत्र कामता यादव निवासी गोहानी कला को थानाध्यक्ष भरतकूप एवं चैकी प्रभारी सीतापुर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस तथा टप्पेबाजी की घटना के कुल 2600 रुपये बरामद हुये। जिसमें से 600 रुपये भवानीपुर वाली घटना से सम्बन्धित है तथा शेष 2000 रुपये चैकी सीतापुर अन्तर्गत सिंचाई कालोनी कपसेठी में शिवशंकर लाल पुत्र देवीदीन निवासी बजरंग आश्रम कपसेठी के साथ की गयी छिनैती की घटना से सम्बन्धित है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी अभियोग पंजीकृत था। आरोपी के कब्जे से छिनैती के रुपये बरामदगी के आधार पर दोनों मुकदमों में बढ़ोत्तरी की गयी तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भरतकूप में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान चैकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह, आरक्षी सौरभ थाना भरतकूप, आरक्षी गोलू चैकी सीतापुर आदि मौजूद रहे।