राजापुर,(चित्रकूट)-अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार।

राजापुर,(चित्रकूट)-अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार।

राजापुर, चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यैहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने 111 क्वार्टर देशी कच्ची शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

जिसमें कोतवाली कर्वी के उपनिरीक्षक श्यामदेव सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी मतगंजन साहू पुत्र लसकू निवासी गल्ला मंडी गेट थाना कोतवाली कर्वी को 24 क्वार्टर देशी शराब के साथ, थाना बहिलपुरवा के उपनिरीक्षक नन्दराम एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी राजेश पुत्र चुनबाद निवासी सेहरिन थाना बहिलपुरवा को 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ, थाना पहाड़ी के उपनिरीक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी तेजपाल पुत्र जियालाल निवासी बाबूपुर थाना पहाड़ी को 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ व थाना मानिकपुर के उपनिरीक्षक मुकेश सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी अक्षयलाल यादव पुत्र राजकरन निवासी रानीपुर कल्याणगढ़ थाना मानिकपुर को 45 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।