चित्रकूट -खेलों को बढावा देने के लिए खिलाडियों को सुविधा दे रही भाजपा सरकार - लवकुष ।
चित्रकूट: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा रविवार को चित्रकूट इण्टर काॅलिज में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में नमो कबड्डी का आयोजन किया गया।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर नमो कबड्डी का आयोजन किया गया है। जिसमे जनपद की 8 टीमों भौरी, जनसेवा, चित्रकूट इण्टर काॅलिज, पोद्दार व स्टेडियम से 4 टीमों ने भाग लिया। सभी लीग मैच व सेमीफाइनल मैच आज सम्पन्न हो गए। सोमवार को जय बजरंग क्लब व सरदार खान क्लब सीतापुर के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने कहा की भाजपा की सरकार हर क्षेत्र में काम के साथ खेलों में विशेष ध्यान दे रही है। खेलों को बढावा मिले इसके लिये खिलाडियों को पूरी सुविधा देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। इसी के तहत यह कबड्डी मैच का आयोजन किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा। सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार में खेलों व खिलाडियों को बढावा मिला है। आज हमारे देश के खिलाडी ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत कर आ रहे है। पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन का एक अंग है। इससे शारीरिक लाभ के साथ खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने से अपना व अपने क्षेत्र का भी नाम होता है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को कबड्डी मैच के आवेजन पर धन्यवाद दिया।
मैच में रेफरी की भूमिका में श्रीकेशन राजपूत, भरत सिह तोमर, रमेश सिह चदेल, शैलेन्द्र सिंह, कमेन्ट्री जिला महामंत्री किसान मोर्चा आभेष मिश्रा ने किया।
इस मौके पर आलोक पांडेय, श्रवण पटेल, द्रोणाचार्य द्विवेदी, रामबाबू सिंह, तिलक द्विवेदी, मनोज तिवारी, हीरो मिश्रा, रवि गुप्ता, आशीष पांडेय, शिवाकांत पांडेय, शक्ति सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, शुभम गुप्ता, रोहिल अग्रवाल, शिवनरेश पाल आदि मौजूद रहे।