चित्रकूट -होली के पूर्व साफ़ सफाई एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को कर लें दुरूस्त। डीपीआरओ
जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों पंचायत, सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व सफाई कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी 7 मार्च से 9 मार्च 2023 तक होलिका दहन, होली, होली द्वीज को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त होलिका दहन स्थलों सहित पर्व के पूर्व एवं पर्व के पश्चात समुचित साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें आपको निर्देशित किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सार्वजनिक स्थलों/ मार्गो आदि की समुचित साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था पर्व के पूर्व ही करालें और पर्व के पश्चात भी अनिवार्य रूप से समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।