चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ।

चित्रकूट-जिलाधिकारी ने किया आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को रौली कल्याणपुर में आक्सीजन प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया।

    जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि आज जनपद में पहला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से युवा मुख्य धारा से जुड़कर रोजगार करें। उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मैसर्स श्री राधे कृष्णा के प्रोपराइटर प्रत्यूष मिश्रा एवं केपी मिश्रा द्वारा यह प्लांट बैंक के माध्यम से वित्त पोषित होकर लगाया हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक अस्पतालों, क्रेशर उद्योगों के लिए अन्य जनपदों से ऑक्सीजन मंगाई जाती थी। कोरोना काल के दौरान भी ऑक्सीजन की कितनी समस्या थी। उन्होंने कहा कि इन युवा उद्यमियों ने अच्छी पहल की है, इनकी सोच से आज यह प्लांट खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि और युवा उद्यमी इनसे प्रेरणा लेकर उद्यम स्थापित करें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

प्लांट के प्रोपराइटर प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि अभी 120 सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। जिस अनुसार मांग बढ़ेगी, उसी के अनुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

     इस मौके पर ग्राम प्रधान इंद्राणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मालती मिश्रा, केपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।