चित्रकूट-उत्तर प्रदेश को हराकर पश्चिम बंगाल ने जीता क्रिकेट मैच।
चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर सुभाष चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया।
बंगाल ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 138 रन बना 139 रनों का लक्ष्य दिया। बंगाल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवाशीष ने 34 रन और अनिकेत ने 36 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजहर ने 3 विकेट और अवनीश ने 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर सकी और 13.4 ओवर में 75 रन बना कर ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुरेंद्र ने 16 रन और तनवीर ने 9 रन की पारी खेली। बंगाल की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए शिवशंकर ने 4 विकेट और तपन ने 3 विकेट लेकर अपना योगदान दिया। बंगाल के शिवशंकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पश्चिम बंगाल ने इस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया।
आज के मैच के अंपायर विजय भारद्वाज और रामचंद्र, स्कोरर सौरभ नाहर, शमसुद्दीन खान रहे।
इस मौके पर एडीएम जशीन की, राजेश सोनी, महेश सिंह, अशोक देवगन, राकेश मिश्रा, इरफान खान, लोकेश सिंह, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, लल्लू रैकवार, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर, अनुराग आदि मौजूद रहे। मिडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि कल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच खेला जाएगा