चित्रकूट-राम मंदिर के उद्घाटन मौके पर दिव्यांगों की रहेगी सहभागिता -प्रभु श्री राम और राम मंदिर की कलाकृतियों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी।

चित्रकूट-राम मंदिर के उद्घाटन मौके पर दिव्यांगों की रहेगी सहभागिता  -प्रभु श्री राम और राम मंदिर की कलाकृतियों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी।

चित्रकूट। जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में ललित कला विभाग के द्वारा ललित कला विभाग की डॉक्टर संध्या पांडेय के कुशल निर्देशन में दो दिवसीय कार्यशाला में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से राम मंदिर एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक आजीवन कुलाधिपति जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को अपनी तूलिका के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसमें अयोध्या की स्थापना से लेकर अभी राम मंदिर में मूर्ति स्थापना से लेकर कई छाया चित्रों को बनाया गया है ।इसमें 40 कलाकारों ने अपनी सहभागिता प्रदान की है, जिसमें ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुछ छात्राएं एवं अन्य स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया जिनमें से कुछ पेंटिंग तो आकर्षण का केंद्र बनी हैं, दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्र जयवीर सुशील सिंह शशि देवी राहुल राय आशीष कुमार डोमेन्द्र दुर्ग गिरी नाजिम हुसैन नवीन वर्मा लोकेश ओखली एवं महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र विकास सोनी रेणु देवी चंदा देवी मुकेश विपुल पाल शिवांगी तरुण मौर्य अन्य छात्र उपस्थित रहे, इस सभी कलाकारों की पेंटिंग को अयोध्या में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वीवीआईपी के समक्ष प्रदर्शित की जाएंगी । इसके अलावा कुछ कलाकारों द्वारा रंगोली के माध्यम से भी राम कलाकृति एवं राम मंदिर की शोभा के लिए अलंकरण किया जाएगा । कार्यशाला में सभी चित्र प्रदर्शनी को देखकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय एवं निजी सचिव रमापति मिश्रा अधिष्ठाता प्रोफेसर महेंद्र कुमार उपाध्याय एवं डॉक्टर गुलाबधर डॉक्टर डॉ गोपाल मिश्र कलाकारों की प्रशंसा की है।