चित्रकूट-सड़क सुरक्षा पखवाडा के द्वितीय चरण का हुआ शुभारम्भ।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शुक्रवार से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के द्वितीय चरण के निर्गत निर्देशों के अनुपालन में नियत तिथियों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल के नेतृत्व में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार नियत तिथियों में कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के लिए सड़क सुरक्षा के द्वितीय चरण का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। साथ ही सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार, पीटीओ संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।