चित्रकूट-ई लाॅटरी सिस्टम में पारदर्षी चयन से किसानों में कहीं खुशी, कहीं गम  - 88 कृषि यंत्रों के लिए चयनित हुए किसान।

चित्रकूट-ई लाॅटरी सिस्टम में पारदर्षी चयन से किसानों में कहीं खुशी, कहीं गम   - 88 कृषि यंत्रों के लिए चयनित हुए किसान।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि यंत्र उपकरण के लाभार्थियों का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किए जाने के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई। गठित समिति एवं अधिक संख्या में उपस्थित किसानों के समक्ष ई लॉटरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जनपद में कुल 88 यंत्रों के लिए किसानों का चयन ई लॉटरी के माध्यम से पारदर्शिता के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप कृषि निदेशक राजकुमार, जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, कार्यालय सहायक राघवेन्द्र सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।