चित्रकूट -इंडियन बैंक द्वारा CSR गतिविधि अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसिन चित्रकूट में प्रदान किया गया हेल्थ ATM

चित्रकूट -इंडियन बैंक द्वारा CSR गतिविधि अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसिन चित्रकूट में प्रदान किया गया हेल्थ ATM

जिले के यशस्वी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के अथक प्रयासों  एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडियन बैंक के उच्च प्रबंधन से चित्रकूट जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में एक हेल्थ ATM प्रदान करने की अपेक्षा की गयी थी, जिसे इंडियन बैंक द्वारा CSR गतिविधि अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसिन चित्रकूट में प्रदान किया गया है। उक्त हेल्थ एटीएम में एक साथ कई जांच करने की सुविधा है जैसे कि शुगर टेस्ट, बी पी टेस्ट, लिपिड प्रोफ़ाइल टेस्ट, ब्लड टेस्ट, बुखार माप, वजन माप, आक्सीजन लेवल टेस्ट, इत्यादि। उम्मीद है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसिन में उक्त आधुनिक चिकित्सा मशीन प्राप्त होने पर आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।