चित्रकूट-चित्रकूट में श्री बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेल कर भक्त झूम उठे।

चित्रकूट-चित्रकूट में श्री बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेल कर भक्त झूम उठे।

चित्रकूट ब्यूरो: चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र की प्रसिद्ध फूलों की होली के अवसर पर चित्रकूट कामतानाथ परिक्रमा मार्ग स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली का आयोजन किया गया। 

मंदिर के प्रधान पुजारी एवं व्यवस्थापक पंडित भारतेंदु दुबे ने बताया कि श्री बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली का विशेष महत्व है मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है जहां वर्षों से भगवान और भक्त के बीच गहरा नाता है। होली के दिन यहां तीर्थ क्षेत्र की प्रसिद्ध फूलों की होली प्रभु के साथ खेली जाती है। प्रतिवर्ष भक्ति दूर-दूर से भक्त विशेष रूप से इस आयोजन में शामिल होने के लिए आते हैं। भगवान से यही प्रार्थना है कि भगवान की कृपा देश एवं हम सभी पर बनी रहे। इंद्रधनुष के सात रंगों कि तरह जीवन में भी खुशियों के सभी रंग भगवान की कृपा से भर जाएं। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक सजावट कर सजाया गया था। श्री राधा रानी सरकार की अलौकिक दर्शन कर मंत्रमुग्ध हो गए श्रृद्धालु गण। फूलों की होली के लिए विशेष रूप से कानपुर से 11 कुंतल फूल मंगाए गए थे।