चित्रकूट-बुन्देली सेना ने गति सीमा निर्धारित करने की प्रशासन से की मांग।
चित्रकूट: ट्रक और ऑटो की भिड़न्त में 7 लोगों की मौत पर बुंदेली सेना ने गहरी शोक संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 5-5 लाख की मदद का अनुरोध किया है। साथ ही बस्ती के बीच में ट्रकों की गति सीमा निर्धारित कराने और बाईपास का निर्माण जल्द से जल्द शुरु कराने की मांग की है।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि अनियंत्रित स्पीड में ट्रक गुजरते हैं, कोई देखने वाला नहीं है। कर्वी नगर से लेकर बेड़ी पुलिया तक नो इंट्री खुलने पर एक दूसरे को ओवर टेक करते ट्रक मनमानी स्पीड से गुजरते हैं। जबकि बस्ती के बीच में गति सीमा निर्धारित होनी चाहिए। हजारों की तादाद में ट्रकों के गुजरने की वजह से धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालु भी असुरक्षित हैं। जब तक शहर में बाईपास का निर्माण नहीं होता, समस्या बनी रहेगी। देवाँगना मार्ग राणा तालाब, खोह, चकला राजरानी और लोढवारा की नो इंट्री में सैकड़ों ट्रक इकठ्ठा होते हैं। नो इंट्री खुलने पर वह ओवर स्पीड में गुजरते हैं। यदि कर्वी नगर और श्रद्धालुओं को हादसों से बचाना है तो गति सीमा निर्धारण और बाईपास का निर्माण ही विकल्प है।