चित्रकूट-अवैध प्लाटिंग पर होगा ध्वस्तीकरण।

चित्रकूट-अवैध प्लाटिंग पर होगा ध्वस्तीकरण।

चित्रकूट: अपर जिलाधिकारी न्यायिक सचिव राजेश प्रसाद ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना ले-आउट स्वीकृत कराए किये जा रहें भूखण्डों के विभाजन पर सख्त कार्यवाही किये जाने के जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बनाडी कर्वी माफी में सम्बन्धित विकासकर्ताओं को नोटिस जारी की गयी है। इसके अतिरिक्त बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराएं किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सभी सम्बन्धित को नोटिस जारी की गयी है। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए, ले आउट पास कराए किये जा रहे निर्माण, प्लाटिंग पर कडी नजर रखी जा रही है। साथ ही ऐसे निर्माणों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए ध्वस्तीकरण किया जायेगा।