चित्रकूट-भरतकूप में गंदगी का अंबार, ग्राम प्रधान और सचिव की अनदेखी से त्रस्त व्यापारियों ने डीएम से की शिकायत।

चित्रकूट-भरतकूप में गंदगी का अंबार, ग्राम प्रधान और सचिव की अनदेखी से त्रस्त व्यापारियों ने डीएम से की शिकायत।

चित्रकूट: अकबरपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं। एक तरफ जहां देशभर में स्वच्छता की दिशा में तेजी से कदम बढाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस पंचायत में लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी गंदगी और बजबजाती नालियों का अंबार लगा हुआ है। यहां के लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। जब ग्राम प्रधान और सचिव ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया, तो मजबूर होकर व्यापारियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है।

    व्यापारियों ने मांग की है कि नालियों को तुरंत साफ कराया जाए और पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। नालियों में मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि गंदी नालियों का पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। घर के अंदर रहना, खाना भी दूभर हो गया है। मीडिया में भ्रष्टाचार और स्वच्छता अभियान को लेकर जब भी खबरें आती हैं, तो अधिकारी गोलमोल जवाब देकर पल्ला झाडने का प्रयास करते हैं। यह स्थिति कहीं न कहीं खर्च की गई राशि के बंदरबांट का संदेह पैदा करती है। एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि व्यापारियों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।