पहाड़ी (चित्रकूट)-गौशाला में समाजसेवी ने गौवंश को खिलाया भूसा व गुड़।

पहाड़ी (चित्रकूट)-गौशाला में समाजसेवी ने गौवंश को खिलाया भूसा व गुड़।

पहाड़ी, चित्रकूट: अस्थाई गौशाला पहाड़ी बुजुर्ग में पूर्व प्रधान पहाड़ी समाजसेवी विजय बहादुर सिंह उर्फ बड़कउना सिंह ने गौशाला में एकत्रित गौवंशो को भूसा व गुड खिलाकर सराहनीय कार्य किया है। पूर्व प्रधान विजय बहादुर सिंह ने सभी लोगों से गौशालाओं में भूसा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी सामाजिक एवं संभ्रांत गांव के ग्रामीण अपने ग्राम पंचायत में सहयोग कर गोवंशों की सेवा के लिए भूसा व हरा चारा गौशाला में दान करें, यह बहुत ही नेक कार्य है। नए वर्ष के उपलक्ष्य में पहाड़ी बुजुर्ग स्थित गौशाला में गौवंशो को सुबह एवं शाम के लिए पूर्व प्रधान ने पहुंचकर गुड एवं 51 झाल भूसा खिलाकर सराहनीय कार्य किया है। साथ ही जल्द ही एक टैक्ट्रर पुवाल भी भिजवाने के लिए कहा है।