चित्रकूट -जेल मिलन कांड में डिप्टी जेलर चंद्रकला शामिल!विवेचना के दौरान डिप्टी जेलर चित्रकूट को एसपी ने भेजा जेल।

रामेंद्र सिंह

बताते चलें कि दिनाँक-10.02.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला एवं जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद द्वारा जिला कारागार चित्रकूट की आकस्मिक चेकिंग की गयी थी, जिसमें कारागार में निरूद्ध अपराधी अब्बास अंसारी एवं उसकी पत्नी निखत बानो तथा उनके सहयोगियों द्वारा कारागार के अन्दर कतिपय अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के सहयोग से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 88/2023 धारा 387,222,186,506,201,120(बी), 195(ए),34 आईपीसी, 42बी,54 प्रिजनर्स व 7 सीएलए एक्ट, 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर निखत बानो पत्नी अब्बास अंसारी एवं उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया गया था । विवेचना के क्रम में नामजद अभियुक्तों के मुख्य सहयोगी फराज खान एवं नवनीत सचान को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 उपरोक्त मुकदमें की विवेचना के क्रम में दिनांक 26.02.2023 को 18 टीमों का गठन कर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई, यह छापेमारी नामजद अभियुक्तों एवं उनसे जुडे व्यक्तियों तथा विवेचना के मध्य पाए गए अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के आवासों पर की गई । इस पूरी कार्यवाही के लिए अतिरिक्त फोर्स जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा से लिया गया एवं कुल 208 पुलिसकर्मियों को इस कार्यवाही में सम्मिलित किया गया था ।

इस छापेमारी के दौरान अभियुक्त नियाज अंसारी के गांव रेवतीपुर जनपद गाजीपुर स्थित आवास से कुछ महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है जिसका ब्यौरा परिवार वाले देने में असमर्थ रहे इसका विवरण निम्नवत हैः-

1. 4,00000/- रुपये कैश

2. स्कॉर्पियो गाड़ी रजि0 नं0 यूपी0 15 एपी 8000 

3. 10,00000/- रुपये की SBI खाते की एफडी की छाया प्रति जो नियाज के पिता मुन्ना असांरी के नाम है 

4. नियाज अंसारी के मो0नं0 6392419861 पर मनी ट्रांसफर की विभिन्न नाम की 05 पर्चियां कुल 50,000/- रुपये की

5. 01 अदद SBI चेक बुक मुन्ना असांरी के नाम जिसमें से 04 चैक काटा गया है जिसका विवरण नहीं दे सके 

इन सभी वस्तुओं को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है इसकी अग्रिम जांच की जा रही है । इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों से कुछ संदिग्ध दस्तावेज प्राप्त हुये है जिनकी पुष्टि की जा रही है ।

उपरोक्त मुकदमें की विवेचना से प्रकाश में आयी अभियुक्ता चंद्रकला पत्नी रामआसरे गौतम निवासी E-837, सेक्टर-I एलडीए कालोनी कानपुर रोड थाना आशियाना लखनऊ की गिरफ्तारी कर ली गयी है, अभियुक्ता चन्द्रकला जिला कारागार चित्रकूट में डिप्टी जेलर के पद पर नियुक्त थी । शेष अभियुक्तों से पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है ।