चित्रकूट - पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

चित्रकूट - पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के आदेशानुसार चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों मे विशेष सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुए सभी वाहनों की चैकिंग की गयी जिसमें विशेषकर बिना नंबर प्लेट, टेंपर्ड नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट लगे हुए वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।

इस वाहन चैकिंग अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव एवं यातायात पुलिस के साथ पुरानी कोतवाली चौराहे पर वाहनों की चैकिग की गयी । इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थाना/चौकियों क्षेत्रों में सघन वाहन चैकिंग करायी गयी । इस वाहन चैकिंग अभियान में कुल 194 वाहनों से 2,86,500/- रुपये ई चालान किया गया तथा कुल 08 वाहन सीज किये गये।