राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू 19 फरवरी को गुढा कलां में करेंगे आगमन, 20 फरवरी से श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ।

राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू 19 फरवरी को गुढा कलां में करेंगे आगमन, 20 फरवरी से श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ।

नरैनी (बांदा): महाशिवरात्रि एवं महाकुंभ के पावन अवसर पर गुढा कलां गांव स्थित हनुमान मंदिर में 20 फरवरी 2025, गुरुवार से नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य कथा राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू के मुखारविंद से श्रवण कराई जाएगी।

स्वामी कमलदास जी बापू 19 फरवरी 2025, बुधवार को अपनी धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा के साथ दोपहर तक निजी वाहन से गुढा कलां पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है। आयोजन की जानकारी देते हुए श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा ने बताया कि यह कथा कार्यक्रम महाकुंभ एवं महाशिवरात्रि के विशेष संयोग को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है।

भक्तों में उत्साह, तैयारियां जोरों पर

गुढा कलां के हनुमान मंदिर परिसर स्थित नंबर 1 धर्मशाला में आयोजित इस कथा महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। क्षेत्रीय भक्तों में इस आयोजन को लेकर अपार हर्ष और श्रद्धा का माहौल है। आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण, स्वामी कमलदास जी बापू के स्वागत और कथा स्थल को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं।

धार्मिक अनुष्ठानों से होगा आध्यात्मिक माहौल

नौ दिवसीय इस पावन कथा में भगवान शिव की महिमा, उनके दिव्य लीलाओं, उपदेशों एवं भक्तों पर कृपा के प्रसंगों का वर्णन होगा। श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह से लेकर संध्या तक कथा रस का आनंद ले सकेंगे। इस दौरान भजन-कीर्तन, हवन, पूजन एवं प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जाएंगे।

महाशिवरात्रि पर होगा विशेष आयोजन

कथा के समापन से पूर्व महाशिवरात्रि के दिन विशेष रुद्राभिषेक, रात्रि जागरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

भक्तों से अनुरोध: कथा आयोजकों ने समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस दिव्य कथा महोत्सव में पधारकर भगवान शिव की कृपा एवं संतवाणी का लाभ प्राप्त करें।