मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्ट्राचार निवारण के जिला अध्यक्ष ने थाना प्रभारी निरीक्षक को सोपा शिकायती पत्र
![मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्ट्राचार निवारण के जिला अध्यक्ष ने थाना प्रभारी निरीक्षक को सोपा शिकायती पत्र](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67b2a0aeb2eb9.jpg)
गढमुक्तेश्वर
मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्ट्राचार निवारण के जिला अध्यक्ष राकेश कर्दम ने थाना प्रभारी निरीक्षक सिंभावली शयौपाल सिंह को शिकायती पत्र सौंपा शिकायती पत्र में लिखा है
ढाना मोड, बक्सर से लेकर गाव भोवापुर के रास्ते सड़क पर दबंग आवारा लड़के फिल्म की तर्ज पर मोटरसाइकिल से स्टंट बाजी करते हुए बहन बेटियों महिलाओ को परेशान करते हैं जिससे बहमगढी बक्सर भोवपुर रहने वाले नागरिक परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर हो रहे हैं धमाके की आवाज से बीमार व्यक्ति मानसिक परेशानी झेल रहे हैं मोटरसाइकिल बुलेट के धामको की वजह से घातक बीमारी का खतरा बना हुआ है बुलेट मोटरसाइकिल सवार शाम 4:00 बजे से धमाका छोड़ते हैं इस विषय में थाना प्रभारी निरीक्षक शयौपाल सिंह का कहना है धमाका छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिल स्वर आवारा किस्म के लोगों की घडपकड की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा