आम जनमानस के लिए बवाले जान बन गया है बीच बाजार का प्राइवेट चिकित्सालय ।

बछरावां रायबरेली। स्थानीय कस्बे के शीतला प्रसाद पटेल मार्ग पर एक चिकित्सक दंपति का दवा खाना आम जनता के लिए सर दर्द बन रहा हैl यह सही है कि इस अस्पताल के अंदर बच्चों के इलाज के साथ-साथ प्रसुताओं को सुविधा प्रदान की जाती हैl परंतु जहां बच्चों के डॉक्टर से लोगों को लाभ होता है वहीं अस्पताल के सामने सड़क पर लगी भारी भरकम मोटरसाइकिलों की भीड़ आवागमन को बाधित कर रही है इस अस्पताल में इलाज कराने आए हुए लोग दो हिस्सा सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी मोटरसाइकिल व कारे खड़ी कर देते हैं परिणाम स्वरुप खासकर बाजार के दिन आने जाने के लिए रास्ता ही नहीं रह जाता हैl ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व इसी मार्ग पर अतिक्रमण के कारण रखी हुई गुमटियों को हटा दिया गया था कितने ही घरों में चूल्हे ठंडे हो गए थेl इन वाहनों के कारण अगल-बगल के दुकानदार भी काफी परेशान हो रहे हैं इन दुकानदारो का कहना है कि उनकी दुकानों के सामने लोग काफी संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं जिससे उनकी दुकानदारी पर बहुत असर पड़ता है दुकानदारों का यह भी कहना है कि अगर चिकित्सक साहब को कमाने खाने का हक है तो यह हक उन्हें भी प्राप्त होता है यही नहीं यहां यह अस्पताल संचालित कर रहे हैं वहां अच्छा खासा परिसर भी है परंतु वहां ना खड़ी करवा कर क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर रहे हैं l आम जनता की मांग है कि जहां डॉक्टर दंपति अपना दवाखाना चला रहे हैं इनके अस्पताल के अंदर काफी जगह पड़ी हुई है वह अपने यहां आने वाले मरीजों के वाहनों को खासकर मोटरसाइकिलों को अपने परिसर में खड़ी करवाये ताकि आम जनता को राहत प्राप्त हो सके l