डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी व पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान 

डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी व पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान 

आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की लडकी की शादी मे 51000/- रूपये एवं अन्य जरूरी सामान देकर पेश की मानवता

डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जमाल नगर मोहद्दीनपुर निवासी कन्धई लाल की बेटी की शादी 16 दिसम्बर को होनी थी, शादी से कुछ दिन पूर्व कन्धई लाल के घर मे आग लग जाने से घर मे रखा हुआ सारा सामान जल गया था। ऐसी स्थिति मे कधंई लाल की बेटी की शादी मे पैसों की समस्या थी यह जानकारी जैसे ही डलमऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी को हुई, तब उन्होने कन्धई लाल के घर जाकर हर सम्भव मदद का अश्वाशन दिया गया था। इसी क्रम मे कल 07 दिसम्बर 2022 को प्रभारी निरीक्षक डलमऊ द्वारा कन्धई लाल के घर जाकर 51000/- रूपये, शादी का जोड़ा एव अन्य जरूरी सामान दिया। डलमऊ पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति की बेटी की शादी मे किये गये इस सहायतार्थ कार्य के लिये आमजनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है। बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि बछरावां भदोखर आदि थाने में रहकर कोतवाल पंकज तिवारी लोगों की हर संभव मदद करते रहें जिसके लिए आम जनमानस में उनके प्रति हमेशा कृतज्ञता का भाव रहा तथा आम जनमानस के बहुत ही नजदीक रहे।