डीएम की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो की संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्नं
दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के समय गुणवत्ता का अवश्य रखा जाना चाहिए ध्यान: डीएम
रायबरेली ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी उत्पाद, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के समय गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाना चाहिए ताकि उच्च गुणवत्ता युक्त वस्तुओं का बाजार और सुदृढ बने। उन्होंने सरकारी खरीद में उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्री के विक्रय को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर की शर्तो में ही इस प्रकार लिखा जाए कि आईएसआई मार्क के बिना कोई भी वस्तु स्वीकार न की जा सके।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित संवेदीकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं थीं। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा व भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक राजीव रंजन सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता को प्रोत्साहन देना आवश्यक है, किसी भी वस्तु की खरीदारी में गुणवत्ता को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएसआई मार्क की गुणवत्ता युक्त वस्तुओं का ही खरीदने का प्रयास करें एवं भारतीय मानक ब्यूरो के जो निर्धारित मानक हैं, उनके प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि इसके लिए ‘‘बीआईएसकेयर’’ ऐप डाउनलोड कर लिया जाना चाहिए तथा प्रत्येक वस्तु पर प्रकाशित आईएसआई द्वारा आवंटित मानक नम्बर से ऐप में जाकर किसी भी वस्तु की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि सरकारी खरीद में गुणवत्ता युक्त सामग्री के खरीद को सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक है कि टेंडर की प्रक्रिया में तैयार किये जाने वाले फार्म आदि में प्रत्येक वस्तु का आईएसआई मार्क होना आवश्यक किया जाए।