ट्रक से कुचल कर दो बैंककर्मियों की मौत

ट्रक से कुचल कर दो बैंककर्मियों की मौत

झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड मोहल्ला निवासी कामता प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता व तेल वाली गली मोहल्ला निवासी उसका दोस्त 24 वर्षीय उत्कर्ष सोनी एक सड़क दुर्घटना में मारे गए। दोनों एक बैंक में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं फील्ड वर्कर थे। 



दोनों बैंककर्मी ड्यूटी के बाद शहर स्थित बैंक से शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे मोटरसाइकिल पर वापस घर जा रहे थे। हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगवाही विद्युत सब स्टेशन के पास पीछे से आये ट्रक ने दोनों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 



राहगीरों की सूचना पर दोस्त घटनास्थल पर पहुंचे। कोतवाली निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने जाम लगने की आशंका को लेकर दोनों शवों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।