नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित की गई कैरियर और परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला

लक्ष्य स्वयं निर्धारित कर आगे बढें युवा: जिलाधिकारी

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित की गई कैरियर और परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला

नीतीश कौशिक

बागपत | नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगर के श्री यमुना इंटर कॉलेज के सभागार में कैरियर परामर्श सत्र एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यशाला में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने विद्यार्थियों के साथ अपनी सफलता के अनुभव भी साझा किए और एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य पर कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से अपनी तुलना न करने और स्वयं का लक्ष्य बनाने पर जोर दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने भी युवाओं व विद्यार्थियों से संवाद कर उनको मार्गदर्शन दिया और उनको परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दी। वहीं कैरियर मार्गदर्शन में डॉ सतबीर, अंतरिक्ष कुमार, कविता चौधरी आदि ने कैरियर संबंधी विभिन्न कोर्सेज, स्कॉलरशिप, फैलोशिप आदि की जानकारी देते हुए उनको प्रारंभिक वर्षों से ही कैरियर को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम आयोजन में स्कूल प्राचार्य मुकेश राज शर्मा, अशोक बंधु भारद्वाज सहित नितिन, हिमांशु, देवांश, अरिहंत, सन्नी, साहिल, धोनी आदि ने सहयोग दिया।

प्रश्न सत्र में युवाओं ने जमकर पूछे सवाल

प्रश्न सत्र में युवाओं ने जमकर अपने प्रश्न पूछे | महक और सुषमा ने डीएम से पूछा कि ,यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, जवाब में जिलाधिकारी बागपत ने अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए यूपीएससी की तैयारी के समय अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि ,यदि वह स्वयं से अपनी पसंद का करियर चुनेंगे ,तो उस दिशा में कार्य करते हुए उन्हें कभी निरुत्साह एवम हताशा नहींं होगी । नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवक अमन कुमार ने पूछा कि, जनपद के युवा किस प्रकार बागपत के विकास में सहभागी बन सकते हैं, आपके जीवन ने आपको क्या सिखाया है, स्कूल ऑफ लाइफ में सफल कैसे हों-- आदि पर डीएम राजकमल यादव ने बड़े ही विस्तार से बताया कि ,स्वयं में कर्तव्य की भावना और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर,  हम खुले में कूड़ा फेंकने जैसी छोटी आदतों को सुधारते हुए विकास में सहभागी बन सकते हैं। साथ ही जीवन की सीख संबंधी प्रश्न पर उन्होंने बताया कि, जीवन में कभी भी रुकना नहींं है, क्योंकि रुक जाना ही अंत बन जाता है, इसलिए संकल्प से सिद्धि तक अवश्य जाना चाहिए।

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक हिमांशु ने प्रश्न किया कि, यूपीएससी की तैयारी को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा अलग अलग पाठ्य सामग्री सुझाई जाती हैं, जिसपर डीएम ने कहा कि, सभी पुस्तकों में 90% जानकारी एक जैसी ही होती है, इसलिए कोई भी पुस्तक काफी प्रभावी साबित हो सकती है। अन्य में मनीषा, खुशी आदि ने भी अपने प्रश्न पूछे। सभी सक्रिय प्रतिभागियों को कैरियर संबंधी पुस्तकें भेंट की गई। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने आभार जताया और उपस्थित अतिथिगणों को पौधा भेंट किया।