दैवीय आपदा से निपटने के लिए कैसे करें बचाव,भूकंप इमरजेंसी से निपटने हेतु संयुक्त मॉक एक्सरसाइज कलेक्ट्रेट में संपन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में एनडीआरएफ एवं
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा भूकंप इमरजेंसी से निपटने हेतु संयुक्त मॉक एक्सरसाइज करायी गयी । मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य ,भविष्य में दैवीय आपदाओं एवं मानव जनित आपदाओं से होने वाली जनहानि व मकान क्षति इत्यादि को कम किये जाने हेतु आम आदमी को जागरूक किया जाना बताया गया |
संयुक्त अभ्यास में जिला स्तर पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, जल निगम, जिला सूचना विभाग, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। अग्निशमन विभाग एवं एनडीआरएफ का योगदान भूकंप के कारण और आग लगने पर लोगों का बचाव कार्य एवं आग पर नियंत्रण किया गया तथा भूकम्प के दौरान क्षतिग्रस्त बिल्डिंग व आवासों से बचाव कार्य के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
इस दौरान जल निगम द्वारा भूकंप की स्थिति के दौरान मैन पाईपों का ब्लॉकेज, पानी व्यवस्था का सुचारू संचालन का कार्य सम्पन्न किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भूकंप आपदा की स्थिति के दौरान घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार एवं संवेदनशील व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में चिकित्सीय उपचार हेतु ले जाया गया आपदा के समय आने वाली समस्याओं से कैसे बचाव किया जा सके एनडीआरएफ की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर परिसर में प्रैक्टिकल के रूप में करके दिखाया। इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमाण्डेट पंकज मिश्रा ,स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा मुकेश कुमार जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार, राहुल भाटी जिला सूचना अधिकारी, कर्मवीर सिंह उप निरीक्षक, एनडीआरएफ नरेन्द्र पाल सिंह ( अग्निशमन) माधव कुमार जल निगम), अश्वनी कुमार आपदा विशेषज्ञ, सूरज कुमार आपदा लिपिक