मिट्टी का अवैध खनन, आंखों में धूल झोक कर अथवा उधर से निगाहें फेर कर!
हो रही है सरकार को प्रतिदिन राजस्व की हानि, फसलें प्रभावित होने से किसानों को परेशानी
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी | क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में पुलिस और प्रशासन से मिलीभगत कर जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन किये जाने का ग्रामीणों ने फिर लगाया आरोप, जिसके चलते सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी का चूना लग रहा है और खनन माफिया बेख़ौफ़ अपने कार्य मे लगे हुए हैं।
बालैनी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काम जोरशोर से बिना रुकावट के किया जा रहा है| बताया जा रहा है कि, ये खनन माफिया पुलिस और प्रशासन से मिलीभगत कर बेख़ौफ़ होकर जेसीबी से मिट्टी खनन कर रहे हैं। क्षेत्र के मवीखुर्द, बालैनी, पुरा महादेव, हरियाखेड़ा मुकारी, घटोली, हबीबपुर नंगला गाँव के जंगल मे लगातार खनन किया जा रहा है। खनन माफिया जेसीबी से डंपर में मिट्टी भर जनपद के भट्टों सहित हरियाणा तक में सप्लाई कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि,अवैध मिट्टी खनन के चलते सरकार को लाखों रुपये की रॉयल्टी का चूना लग रहा है, साथ ही खनन के चलते किसानों को भी परेशानी हो रही है ,उनके खेतों से मिट्टी का कटान हो रहा है। बताया गया कि, ऐसा नहींं है कि, इसका पता बालैनी पुलिस और प्रशासन को नही है, लेकिन सबने इस तरफ से अपनी आंखें बंद कर रखी हैं और धंधा जारों पर है |