श्रद्धा वाकर की हत्या करने वाले को फांसी की सजा के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या
कर शरीर के 35 हिस्से करने के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है तथा पूरे मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग करने लगे हैं | हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन के नेतृत्व में राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीम सुभाष को सौंपा जिसमें मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए आफताब अमीन पुनावाला की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की |
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन ने कहा कि ,आफताब अमीन को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए ,ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की निर्मम हत्या जैसा कदम नहीं उठा सके |
उन्होंने इस प्रकरण की एनआईए जांच भी कराने की मांग की तथा कहा कि,इंसान के रूप में शैतान इस तरीके की हत्या कर रहे हों, उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए | उन्होंने आरोप लगाया कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके फ्रिज के अंदर रखे उसके टुकड़े जगह-जगह फेंक दिए | देश में ऐसी शर्मनाक घटना से समस्त हिंदू जागरण मंच आहत है, आक्रोश में है तथा इस हत्या की घोर निंदा करता है |
ज्ञापन देने वालों में अमन शर्मा गोपाल शर्मा योगेश कुमार बैटरी वाले दिलावर सिंह रवि कश्यप ओमप्रकाश कश्यप प्रवीण कुमार आचार्य वासु जैन अंकित कुमार आदित्य ठाकुर सक्षम पंडित शुभम शर्मा प्रमोद वत्स के अलावा काफी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे |