नीरज कुमार जादौन की परंपराओं को बनाए रखने और आगे बढाने की उम्मीदें संजोए हैं नवागत एसपी अर्पित विजयवर्गीय से जनपदवासी

नीरज कुमार जादौन की परंपराओं को बनाए रखने और आगे बढाने की उम्मीदें संजोए हैं नवागत एसपी अर्पित विजयवर्गीय से जनपदवासी

बागपत |जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के जनपद आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषमिश्रा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया वहीं गार्द की सलामी भी दी गई , इसके साथ ही नये एसपी द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण किया गया। 

जनप्रतिनिधियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि, जनपद से स्थानांतरित हुए एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा जिन परंपराओं को कायम किया, उन्हें बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, जो चुनौती से कम नहीँ मानी जा रही हैं |

 

बिजनौर के एसपी बने नीरज कुमार जादौन ने थाने में दी गई तहरीर को रिपोर्ट लिखने के बाद ही जांच की परंपरा कायम की | वरिष्ठता के बदले कर्मठता और अनुशासन व सजगता को महत्व देकर कनिष्ठ को भी थाने का प्रभारी बनाया, पुलिस आफिस में आए हर फरियादी के सामने ही सीधे थाने में फोन मिलाकर वस्तु स्थिति जानने के बाद लापरवाही पर सख्त लहजे में निर्देश देने और सप्ताह भर में अवगत कराने की परंपरा कायम रखना, मेहनत और सतत् सजगता का जरूर है, लेकिन मुश्किल नहींं | नये एसपी अर्पित विजयवर्गीय से लोग ऐसी उम्मीद भी लगाए हैं | 

आपरेशन लंगड़ा, नशाखोरी और अपराधों पर नियंत्रण सहित हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध अवैध सम्पत्ति की कुर्की हो या वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जैसे मुद्दे पर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट में फिसड्डी रहने वालों पर जीरो टॉलरेंस में एक्शन जहां जनपद को रास आ रहा था, वहीं बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति सौहार्द, बडा कार्य या अपराध का खुलासा करने वाली टीम को एकाएक नकद ईनाम देकर हौसला बढाते रहना, आम जनता के साथ साथ विभागीय कर्मी भी उम्मीद रखते हैं | ऐसे में शांत, सौहार्द और सहयोग की मिसाल जनपद के नवागत एसपी अर्पित विजयवर्गीय कितने खरे उतरेंगे, यह तो वक्त ही बताएगा, किंतु मुजफ्फरनगर में एएसपी रहते उनकी कार्यशैली से उम्मीदें साकार होंगी तथा नीरज कुमार जादौन की परंपरा को आगे बढते देख जनपद उनका प्रशंसक होगा, ऐसे दावे किये जा रहे हैं |