खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
शामली। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना का सोमवारको खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी  शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में उपस्थित मिले। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी कक्षाओ मे जाकर बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बच्चों से हिंदी,  अंग्रेजी मे बच्चों द्वारा पढ़वाकर देखा और गणित के सवाल भी पूछे । बच्चों का कार्य नियमित चेक होता है या नही कई बच्चों की कॉपियां भी देखी । विद्यालय मे साफ़ सफाई, मिड डे मिल , किचन गार्डन आदि की सभी व्यवस्थाएं उत्तम पायी गयी । निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन, स्वच्छता आदि सभी व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आयी ।