एनसीसी कैडेटों ने पौधारोपण के प्रति किया जागरूक
विश्व वन दिवस के मौके पर वीवी कालेज में लगाए गए 25 पौधे वृक्षों का अंधाधुंध कटान मानव जीवन के लिए चिंताजनकः सीमा चौहान
शामली। विश्व वन दिवस के अवसर पर 15 यूपी बटालियन एनसीसी शामली के तत्वावधान में मंगलवार को वीवी इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों व बटालियन के अधिकारियों ने कालेज प्रांगण में 25 पौधों का रोपण किया तथा लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को विश्व वन दिवस के मौके पर शहर के वीवी इंटर कालेज में 15 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अण्धिकारी कर्नल एसएन ठाकुर के निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने कैप्टन रजनीश कुमार तथा सेकेंड आफिसर डा. विजय कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शामली क्षेत्र सीमा चौहान तथा कालेज के संरक्षक संजय संगल, प्रधानाचार्य एसके आर्य ने एनसीसी कैडेटों के साथ अर्जुन, सागौन, शीशम व अन्य फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया। इससे पूर्व कैडेटों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सीमा चैहान ने कहा कि आज आधुनिकता की दौड में मानव जिस प्रकार से वृक्षों का कटान कर रहा है, वह हमारे भविष्य के लिए अत्यंत चिंताजनक है। वृक्ष मनुष के सबसे अच्छे मित्र होते हैं जिनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वृक्ष हमें प्राणवायु, फल, फूल, सब्जियां आदि प्रदान करते हैं। कालेज प्रबंधक संजय संगल एवं प्रधानाचार्य एसके आर्य ने कहा कि वृक्षों के अंधाधुंध कटान से आज पर्यावरण संतुलन बिगड गया है, उसी का सबसे बडा कारण ग्लोबल वार्मिंग के रूप में पूरे विश्व के सामने एक चुनौती के रूप में खडा हुआ है। कैप्टन रजनीश कुमार व सैकेंड आफिसर डा. विजय कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को आगे आकर समाज के सभी वर्गों को वृक्षारोपण की इस पावन मुहिम से जोडना चाहिए, केवल वृक्षारोपण ही नहीं बल्कि लगाए गए पौधों का पालन पोषण करना चाहिए। इस अवसर पर बीएचएम संजीवन, हवलदार शालिन्द्र, अमरपाल सिंह, सुमित, संदीप मित्तल, विनोद, राजीव, सागर, विनय, सुशील आदि भी मौजूद रहे।