विरासत दर्ज कराने आदि राजस्व संबंधी कार्य को चौपाल के दौरान पूरा कराया गया
- सप्लाई इंस्पेक्टर को राशन कार्ड बनाने के दिए निर्देश
कैराना। शीतकालीन भ्रमण को लेकर एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने शेखुपूरा गांव में खुली चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण भी किया। इसके बाद हल्का लेखपाल को राजस्व संबंधी दिशा-निर्देश भी देते हुए किसान की मौत के बाद उसके स्वजन के नाम विरासत कराई गई। वही राशन कार्डों की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर को दिशा निर्देश देकर जल्द कार्य पूरा करने को कहा गया।
सोमवार को क्षेत्र के गांव शेखुपूरा में एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने खुली चौपाल लगाई। इसमें उन्होंने लेखपाल के खसरे, नक्शे और उनकी दैनिक डायरी का निरीक्षण किया। इसके बाद राशन कार्ड, पेंशन, बिजली आदि समस्याओं को सुना। साफ-सफाई भी गांव में देखी। ग्राम प्रधान प्रियंका की ओर से की गई शिकायत पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा, पट्टा कब्जा आदि समस्याओं को भी सुना। शीघ्र ही निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीण राजबीर सिंह ने पिता के नाम मे संसोधन करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसे मौके पर ही संसोधित किया गया। वही मृतक सुरेश पाल पुत्र पूर्ण की विरासत पेंडिंग थी जिसे मौके पर ही कानूनगों व लेखपाल की रिपोर्ट लगाने के साथ पोर्टल पर दर्ज कराई गई। वही ग्रामीणों की ओर से राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। मौके पर मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा को जल्द जांच कर सभी पत्रों के राशनकार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए गए। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर सम्बंधित अधीनस्थों को जल्द निराकरण करने को कहा गया। इस दौरान सप्लाई इंस्पेक्टर दीपा वर्मा, ग्राम सचिव व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।