राजेश उज्ज्वल ने महिलाओं में स्वाभिमान जागरण के लिए दिया माता निर्माता भवति का मंत्र
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत |महिला आर्य समाज द्वारा समर्थ स्पेशल स्कूल आजाद नगर में सैकड़ों महिलाओं के साथ वैदिक नववर्ष उत्साह के साथ मनाया गया।
यज्ञ के अवसर पर महिला आर्य समाज की अध्यक्षा राजेश उज्ज्वल ने कहा, माता निर्माता भवति, इसलिए अबला नहींं सबला बनो, स्वाभिमान के साथ जीओ, क्योंकि माता के द्वारा ही बच्चों का निर्माण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी प्राचीन वैदिक संस्कृति को छोड पश्चिम सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है, जबकि विदेशी लोग भारतीय संस्कृति को आत्मसात् करते हुए अपने जीवन का निर्माण कर रहे हैं | वहीं जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा यज्ञ एक विज्ञान है।
यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने आहुति देकर भारतीय संस्कृति को अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मीनाक्षी सिसोदिया मंत्री महिला आर्य समाज, पुरोहित दिव्या उज्ज्वल, रवि शास्त्री, नीलम, यजमान डॉ वसुधा सिंह, नीलम तोमर, मीनाक्षी जैन, रेखा, काजल, राजकुमार रुहेला आदि उपस्थित रहे।