वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर को मातृ शोक, पत्रकारों और गणमान्यों शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत | तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बराल निवासी नरेश पाल तोमर की माताजी के निधन पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं पत्रकार जगत से जुड़े मीडिया कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख प्रकट किया |
क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने माताश्री समन्द्री देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया | इससे पूर्व हवन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई | क्षेत्र के कान्हा फार्म हाऊस में शोक सभा में लोगों ने श्रीमती समन्द्री देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |