वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर को मातृ शोक, पत्रकारों और गणमान्यों शोकसभा में दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर को मातृ शोक, पत्रकारों और गणमान्यों शोकसभा में दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बड़ौत | तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार बराल निवासी नरेश पाल तोमर की माताजी के निधन पर क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं पत्रकार जगत से जुड़े मीडिया कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख प्रकट किया |

क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने माताश्री समन्द्री देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया | इससे पूर्व  हवन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई | क्षेत्र के कान्हा फार्म हाऊस में शोक सभा में लोगों ने श्रीमती समन्द्री देवी के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की |