ईख के खेत पर टूटकर गिरा बिजली का तार, लगी आग, राहगीरों ने जुटाई हिम्मत, फसल बचाने में हुए कामयाब
संवाददाता नीतीश कौशिक
बालैनी | हाईटेंशन लाईन से गिरी चिंगारी के साथ बिजली का तार गिरा | फिर लगी किसान के ईख के खेत में आग | शुक्र है कि राहगीरों की सूझबूझ और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू |
बिजली घर दतनागर मार्ग पर चकबंदी देवता के पास क्षेत्र के गांव डोलचा निवासी राजू पुत्र जगत सिंह का खेत है ,जिसके ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है | सुबह करीब 11 बजे हाईटेंशन का तार टूट कर ईख के खेत में गिर गया, जिससे ईख में आग लग गई | आग लगी देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान का काफी गन्ना जलकर राख हो गया | किसान ने बिजली विभाग से नुकसान की भरपाई की मांग की है |
वहीं दूसरी ओर डोलचा बिजली घर के जेई संजय कुमार का कहना है कि, बिजली के तारों को गन्ने का ट्रक तोड़कर गया है, जिससे किसान के खेत में आग लगी है तारो को जुड़वा दिया गया है |