रटौल नगर पंचायत में लगाई गई जन चौपाल में राशन, रास्ते व बिजली के जर्जर तारों की रखी समस्या
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल । रटौल नगर पंचायत में शासन के निर्देश पर जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण ने बिजली पानी साफ सफाई को लेकर समस्याएं रखी तथा उपस्थित आला अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया |
रटोल कस्बे में आला अधिकारियों के समक्ष एक जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें एक ग्रामीण ने राशन को लेकर कहा कि, अब से तीस साल से राशन की दुकान एक ही जगह पर है इसे बदलने की मांग की | वहीं कुछ लोगों ने बहुत पुराने रास्ते को लेकर कहा कि, लम्बे समय से इस रास्ते पर मुकदमा चला आ रहा है , जिसपर अब शासन ने रास्ता निकलवाने के आदेश कर दिये हैं |
चौपाल में नवरात्र के पर्व के मद्देनजर मीट की दुकान दस दिन तक बन्द करने के लिए कहा गया तथा रटौल से बसो का संचालन किये जाने की बात रखी | दूसरी ओर उपभोक्ताओं ने जर्जर हुए बिजली के खम्भे तथा केबल तार न बदलने की शिकायत की | ग्रामीणों ने महिलाओ के लिए डिलिवरी सुविधा उपलब्ध होने की बात भी चौपाल में रखी |
तहसीलदार राजेश कुमार ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया | अबकी बार रमजान व नवरात्रि त्योहार दोनों एक साथ हैं इसको लेकर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा ,सब लोग आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मनायें, किसी प्रकार की कोई त्रुटि न मिले ,नहींं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी | उन्होंने चेतावनी दी कि, अगर किसी ने शराब पी कर उन्हें फोन किया ,तो नम्बर ट्रस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी | मन्दिर मस्जिद में लाउडस्पीकर की अवाज नहींं होगी | इस मौके पर सीओ प्रीता ,बिजली विभाग के एक्शन रिषीपाल , तहसीलदार राजेश कुमार ,चौकी प्रभारी प्रियव्रत को पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बशिर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया | चौपाल में मास्टर देवेन्द्र अरोरा जाकिर प्रधान ,हाजी मुन्तजिर, ब्रजलाल गाधी ,मास्टर आर्य ,टीपू आदि गणमान्य मौजूद रहे |