मच्छर कर रहे थे पत्नी को परेशान तो पति ने UP Police से लगाई गुहार; अगरबत्ती लेकर पहुंचे पुलिस के जवान
यूपी के संभल जिले से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां के चंदौसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला मच्छरों से परेशान थी। महिला के पति ने आधी रात को ही यूपी पुलिस को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया जिसके बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मच्छर नाशक अगरबत्ती लेकर पहुंच गए।
चन्दौसी कस्बे के रहने वाले की पत्नी की निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी, जहां काफी मच्छर थे। महिला मच्छरों से काफी परेशान थी तो असद ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया।
तत्काल पुलिस ने संज्ञान लिया और मच्छरों से निपटने के लिए मच्छर नाशक अगरबत्ती लेकर पुलिस के जवान पहुंच गए। बाद में युवक ने पुलिस के जवानों के साथ ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए धन्यवाद किया है।
Special thanks to PRV 3955 and @112UttarPradesh Police for taking prompt action and providing me mortein coil.???????????? @Uppolice @sambhalpolice pic.twitter.com/arrrTCd8ln
— Asad Khan /اسد خان???????? (@imasad_khan) March 18, 2023
यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’
‘माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान’ -
नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिये एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गयी। #UP112 PRV 3955 ने त्वरित कार्यवाही कर नर्सिंग होम में मॉस्किटो क्वॉइल पहुँचाया।#UPPCares@sambhalpolice pic.twitter.com/WTrK7o8bhY