आज आएंगे राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

आज आएंगे राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस- वे का करेंगे निरीक्षण।

दिल्ली -देहरादून हाई- वे पर स्थित ग्राम गणेशपुर के पास हेलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।

सहारनपुर ! जिला प्रशासन को मिली उनके अधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस- वे पर स्थित ग्राम गणेशपुर के पास लगभग 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरेंगे।3:40 से एक्सप्रेस-वे के निर्माण का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद चौपर से उनकी दिल्ली के लिए वापसी होगी !

 इस बीच वह आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित किए जा रहे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस- वे का सड़क मार्ग से होते हुए जनपद सहारनपुर के (दिल्ली देहरादून हाई वे पर स्थित ग्राम) गणेशपुर से देहरादून के आशारोडी तक निरीक्षण कर सकते है! 
साथ ही उत्तराखंड के लिए नई योजनाओं की सौगात  दे सकते हैं। इस दौरान वह प्रेस को भी संबोधित कर सकते  हैं! पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा है  और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है
 बता देगी कि दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस- वे पर जनपद सहारनपुर के  ग्राम गणेशपुर से देहरादून के आशारोडी  तक जंगली जानवरों की सुरक्षा हेतु एलिवेटेड रोड बन रहा है।
 यह एशिया का सबसे लंबा इकाॅनमिक काॅरिर्डोर बन रहा है। 
भारत माता परियोजना के तहत दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक इकाॅनमिक काॅरिडोर बनाया जा रहा है।दिसंबर 2024 तक यह पूरी तरह बनकर तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है