घर लौट रहे मजदूरों पर तमंचे से फायर करने का आरोप

खेतों में भागकर बचाई मजदूर ने अपनी जान

घर लौट रहे मजदूरों पर तमंचे से फायर करने का आरोप

घर लौट रहे मजदूरों पर तमंचे से फायर करने का आरोप

ब्यूरो अवनीश शर्मा 

- पैसे छीनने एवं मारपीट करने का भी आरोप लगाया।

- मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची

थानाभवन-परचून की दुकान से छुट्टी कर घर वापस लौट रहे मजदूरों पर बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की। घायलों ने तमंचे से फायर करने का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हमले में घायल लोगों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया है। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा निवासी राजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह थानाभवन घंटाघर के पास विकास शर्मा की परचून की दुकान पर अपने साथी नेत्रपाल एवं बिंदर के साथ काम करते हैं। 3 दिन पहले गांव रायपुर निवासी नसीम जो दुकान पर सामान लेने आता है। किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था। हालांकि बाद में सभी के बीच में बैठकर उक्त लोगों की सुलह हो गई थी। आरोप है कि आज जब दुकान से छुट्टी कर नेत्रपाल बिंदर एवं राजेंद्र अपनी बाइक पर सवार होकर थानाभवन से ऊन जाने वाले मार्ग पर अंडरपास से थोड़ा आगे ही पहुंचे थे तभी बाइक पर पीछे से सवार होकर नसीम ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और तमंचे से आतंकित करते हुए फायरिंग भी की एवं लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने शोर मचाया तो कुछ देर बाद उक्त लोग मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बारे में पीड़ितों से जानकारी हासिल की। रात्रि में घायलों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में थाना प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।