प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री ने ‘‘सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार’’ पुस्तिका का किया विमोचन, सरकार की योजनाओं का किया उल्लेख मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं से हो रहा चहुंमुखी विकास प्रतिभा शुक्ला
रायबरेली । प्रदेश सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद रायबरेली के कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में ‘‘सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार’’ पुस्तिका का विमोचन/प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, विधानसभा सलोन के विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, जिलाध्यक्ष रामदेव पाल सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा ‘‘सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार’’ सभी विधानसभाओं की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। इससे पूर्व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से देखा गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माहिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का भी 1 वर्ष पूर्ण कर चुकी है। इस प्रकार इन छः वर्षों में हमारी सरकार, सुशासन, विकास एवं रोजगार के सिद्धांत पर चलते हुये सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के साथ प्रदेश के चौमुखी विकास के लिये निरन्तर आगे बढ़ रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुयी है, गुण्डो एव माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है। सरकार के इन पारदर्शी प्रयासों से देश विदेश के निवेशकों का झुकाव उत्तर प्रदेश की तरफ हुआ है और जनता का सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2 में लगभग पैंतीस लाख करोड़ के बीस हजार छ सौ बावन निवेश प्रस्ताव का मिलना इस तथ्य की स्वतः पुष्टि करता है। प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, जिसमें केन्द्र सरकार का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडू के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई है। हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं के तीव्र विकास पर है। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो रही है, कारोबार करना सहज हो रहा है। इसमें प्रदेश को अचीवर स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। युवाओं को रोजगार के नये नये अवसर मिल रहे हैं, युवाओं को रोजगार देने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। समाज के निचले पायदान के व्यक्ति को सरकार द्वारा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
प्रदेश के चौमुखी विकास में रायबरेली जनपद का भी महत्वपूर्ण योगदान है। जनपद रायबरेली में हमारी सरकार द्वारा पिछले 1 वर्ष में विभिन्न योजनाओं के तहत बहुत सारे कार्य कराये गये है।