राजस्थान के राइट टु हेल्थ बिल का विरोध , चिकित्सकों ने बांधी काली पट्टी

राजस्थान के राइट टु हेल्थ बिल का विरोध , चिकित्सकों ने बांधी काली पट्टी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। नगर के गांधी रोड स्थित धर्मा नेत्र चिकित्सालय पर आईएमए द्वारा राइट टु हैल्थ बिल का विरोध करते हुए काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन राजस्थान में राइट टु हेल्थ बिल लागू किए जाने के विरोध में किया गया।

नगर आईएमए के अध्यक्ष डा सुखपाल तोमर के धर्मा नेत्र चिकित्सालय पर एकत्र होकर चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सकों का कहना है कि ,राजस्थान सरकार तानाशाही पर उतर आई है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां राइट टू हेल्थ बिल पारित हुआ है। इसके साथ ही अब प्राइवेट और सरकारी अस्पताल इलाज करने से मना नहीं कर पाएंगे। इमरजेंसी में प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त का इलाज होगा। राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल लागू करना और चिकित्सकों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी न होना भी गलत है। 

कहा कि, प्राइवेट चिकित्सकों के टैक्स से सरकारी अस्पतालों का निर्माण कराया जाता है। यह बिल सरकारी अस्पताल या अनुदान पर चलने वाले अस्पतालों पर लागू होना चाहिए, प्राइवेट अस्पतालों पर नहीं। आईएमए इसका विरोध करती है। इस मामले में सभी चिकित्सक राजस्थान के चिकित्सकों के साथ हैं। 

बिल के विरोध में चिकित्सकों ने पूरा दिन काली पट्टी बांधकर ओपीडी की। इस दौरान डॉ आनंद तोमर, डॉ दिनेश बंसल, डॉ अरविंद जैन, डा राजेश वर्मा, डॉ वैभव जैन आदि चिकित्सक मौजूद रहे।