सिनौली में सीआरपीएफ जवान के बंद मकान में हुई चोरी का अनावरण

सिनौली में सीआरपीएफ जवान के बंद मकान में हुई चोरी का अनावरण

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।स्थानीय पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान गत 10 जनवरी को सिनौली गांव निवासी तथा सीआरपीएफ मैं तैनात जवान के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नगदी एवं जेवरात चोरी करने के मामले में एक युवक को नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात सहित किया गिरफ्तार। पुलिस ने युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए किया न्यायालय पेश ।

थाना प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि ,रविवार देर रात हलालपुर रोड बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में घूमते दिखे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो युवक ने अपना नाम पीयूष पट्टी धंधान कस्बा छपरौली बताया। तलाशी ली गई ,तो उसके पास से एक पर्स जिसमें 2200 रू. की नगदी, एक एटीएम कार्ड ,आईडी कार्ड, पीली धातु की अंगूठी एवं चांदी की पाजेब आदि बरामद हुए। पुलिस ने ,जब युवक से सख्ती से पूछताछ की ,तो उसने 10 जनवरी की रात को सिनौली गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान आकाश शर्मा के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया।