बाबा कालेश्वर मंदिर में हुआ भव्य जगराता , बालाजी और खाटूश्याम के दरबार ने श्रद्धालुओं में बढाया भक्तिभाव

बाबा कालेश्वर मंदिर में हुआ भव्य जगराता , बालाजी और खाटूश्याम के दरबार ने श्रद्धालुओं में बढाया भक्तिभाव

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | कस्बे के बाबा कालेश्वर मंदिर मे बीती रात हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य जगराता का आयोजन किया गया। बालाजी के गुणगान करते हुए भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।

कस्बे के बाबा कालेश्वर मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से बनाया गया। दिनभर प्रसाद स्वरूप भंडारे में सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में भव्य जगराते का आयोजन हुआ। सबसे पहले पुजारी अनिल गौनियाल ने अखंड ज्योति प्रचंड कर जगराते की शुरुआत की। बालाजी भगवान को भोग लगाया। दिल्ली से आए प्रसिद्ध भजन गायक देवेन्द्र दीक्षित सहित विजय दास, दीपक सरगम ने भजन पेश कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस मौके पर श्री बालाजी व खाटूश्याम जी का भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। श्रद्धालुओं में अर्पित सिंघल, चिराग अग्रवाल, सचिन गुप्ता, मुनेन्द्र जैन, मोहित सिंघल, अमित गुप्ता आदि व्यवस्था बनाने में मौजूद रहे।