गर्मी प्रारंभ होते ही बिजली शॉर्ट सर्किट का शिकार होने लगी किसानों की गेहूं की फ़सल
महराजगंज रायबरेली। गर्मी के प्रारंभ होते ही जगह जगह शॉर्ट सर्किट से लगी आग में किसानों की खड़ी गेहूं की पकी फसलों में लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक गांव में आग लगने का सिलसिला जारी है। ढीले तारों के कारण आये दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।फिर भी विद्युत विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है बिजली शॉर्ट सर्किट से तहसील क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जिनमें आग लगने के कई ऐसे मामले आए जिनमें विद्युत तार ढीला होने की वजह से चिंगारी का निकलना जारी रहता है इसी विद्युत चिंगारी ने शुक्रवार को अटरा ग्राम सभा में कई किसानों की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार शाम 4 से 5 के बजे के आसपास विद्युत का तार टूटकर गिरने से लगी आग ने देखते ही देखते खड़ी गेहूं की फसल को जलाना प्रारंभ कर दिया किसानों से जानकारी करने पर पता लगा कि अटरा ग्राम प्रधान सहित कई किसानों की कई बीघा फसल का नुकसान हुआ है । ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।