खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी रहे मुख्य अतिथि

खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी रहे मुख्य अतिथि

सलोन रायबरेली। विकास क्षेत्र के बगहा में स्थित भट्टे पर  खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि जुबिन ईरानी अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पति की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जुबिन ईरानी ने फीता काटकर इंटरलॉकिंग ईट के प्लांट का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलोन विधायक अशोक कोरी द्वारा की गई। सलोन विधायक अशोक कोरी ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को अवगत कराया कि आप लोग आवारा जानवरों से बहुत परेशान हैं हम जल्दी ही इन जानवरों को ले जाने के लिए  एक वाहन की व्यवस्था करेंगे ।वह वाहन पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूम कर जो भी आवारा जानवर मिलेंगे उनको सरकार द्वारा बनाए गए गौशालाओं में पहुंचाएंगे। जिससे आवारा जानवरों की समस्याओं से लोगों को जल्द निजात मिलेगी साथी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके समस्याओं को जल्द ही निपटाने का आश्वासन दिया ।वहीं पर कुंवर आजाद सिंह ने माननीय जुबिन ईरानी का आभार प्रकट करते हुए उनका माल्यार्पण कर क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। व कुंवर आजाद सिंह ने रायबरेली और अमेठी को कलम और तलवार की धरती बताया कहा यहां पर बहुत बड़े विद्वान महावीर प्रसाद द्विवेदी वह बहुत बड़े शूरवीर राणा बेनी माधव सिंह जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया है। जिनका नाम पूरे भारत में जाना जाता है।  कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कुंवर आजाद सिंह ने आए हुए सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।