श्रमिक दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया कर्म का महत्व और सिखाया श्रमिक का सम्मान

श्रमिक दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया कर्म का महत्व और सिखाया श्रमिक का सम्मान
श्रमिक दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया कर्म का महत्व और सिखाया श्रमिक का सम्मान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | नगर के चैरी ब्लॉसम किंडर गार्डन स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर नन्हे छात्र छात्राओं सहित स्टॉफ ने राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने वाले सभी श्रमिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें तिरंगा और गुलाब पुष्प भेंट किए। श्रमिकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |

चैरी ब्लॉसम स्कूल के बच्चों ने स्कूल से बाहर निकल कर श्रमिकों के के कार्य स्थलों पर जाकर उनका सम्मान किया।वहीं छोटे छोटे बच्चों का उनके प्रति आदरभाव देखकर राहगीरों में भी जोश उमड़ा तथा उन्होंने भी मजदूरों की मेहनत की प्रशंसा की और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक ने बच्चों की कृतज्ञता और आदरभाव देखकर भाव विभोव होते हुए सभी बच्चों को उपहार स्वरूप आइसक्रीम भेंट की। दूसरी ओर गीता होजरी और शर्मा होजरी के प्रबंधक ने जुराबे भेंट कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ,ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। इनका निर्मल ह्रदय हमारे देश को भविष्य में श्रमिकों के सम्मान से ही देश की प्रगति की राह को आसान करता रहेगा।