अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद ,हरिगढ़ की योजना बैठक में हुई वर्षभर की रूपरेखा तैयार।
अलीगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद की एक महत्त्वपूर्ण बैठक द्वारिकापुरी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर आहूत हुई। जिसमें वर्ष भर की योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के साथ कुछ प्रमुख दायित्वों की भी घोषणाएं की गईं। जिसमें सेवा-प्रमुख, सत्संग प्रमुख जैसे दयित्वों के साथ बजरंगदल के भी सह-संयोजक और सुरक्षा प्रमुख जैसे दयित्वों कि घोषणाएं की गईं।
विश्व हिंदू परिषद ,हरिगढ़ महानगर की वार्षिक योजना बैठक द्वारिकापुरी स्थित आरएसएस कार्यालय पर प्रांतीय अधिकारी शशिबाला वार्ष्णेय की उपस्थिति में ( संयोजिका दुर्गा वाहिनी ,ब्रज प्रान्त) हुई, जहाँ वर्ष भर के कार्यक्रम आदि की रूपरेखा बनाई गई। और महानगर व प्रखंड स्तर के दायित्वों का मनोनयन भी किया गया। जिनकी घोषणा आर के जिंदल(जिला अध्यक्ष हरिगढ़ महानगर) ने की। जिसमें मयंक कुमार जिला सह मंत्री ,प्रतीक रघुवंशी को जिला सह-प्रचार प्रमुख से प्रचार-प्रमुख, अभय आयुर्वेद जिला सेवा प्रमुख ,गोविंद रेडीमेड( जिला सह सेवा प्रमुख) , डॉ सुपुन शर्मा (सेवा प्रकल्प प्रमुख) और खूब सिंह को जिला सत्संग प्रमुख , विश्व हिंदू परिषद ,हरिगढ़ महानगर बनाया गया। बजरंगदल हरिगढ़ महानगर के सह संयोजक के रूप में गौरव माहेश्वरी ,अंकुर शिवाजी व दीपक राजपूत तीनो को इसी के साथ एक महत्त्वपूर्ण दायित्व बजरंगदल सुरक्षा प्रमुख पर देव सोनी का मनोनयन बजरंगदल हरिगढ़ महानगर के लिए किया गया। बैठक का संचालन जिला मंत्री मुकेश राजपूत जी ने किया। बैठक में रवि वर्मा (उपाध्यक्ष -विश्व हिन्दू परिषद हरिगढ़ महानगर),भारत गोस्वामी (बजरंगदल महानगर संयोजक) रमाकांत सिंह(गौरक्षा प्रमुख हरिगढ़ महानगर), प्रतिमा वार्ष्णेय(मातृशक्ति संयोजिका),बी पचौरी आदि लोग उपस्थित रहे।