नेत्रों की जांच से लेकर आप्रेशन और दवाई तक की निशुल्क सेवा

नेत्रों की जांच से लेकर आप्रेशन और दवाई तक की निशुल्क सेवा

लायंस क्लब ने रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की प्रेरणा से लगाया कैंप, 148 की हुई जांच , 21 के होंगे आप्रेशन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत |लायंस क्लब बड़ौत चेतना के सौजन्य से रालोद के शहर कार्यालय  जिंदल निवास नेहरू रोड पर निशुल्क आंखों के ऑपरेशन का कैंप लगाया गया, जिसमें 148 मरीजों की जांच की गई 21 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लायंस आई हॉस्पिटल नेहरू नगर गाजियाबाद में ले जाया गया |

कैंप के चेयरमैन डॉ योगेश जिंदल ने बताया कि  हर महीने की 5 तारीख में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की प्रेरणा से लायंस क्लब चेतना द्वारा निशुल्क कैंप लगाया जाता है |कैंप में विभिन्न गांव से आए 148 मरीजों की जांच की गई तथा 21 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए गाजियाबाद ले जाने का प्रबंध किया गया, जहां उनकी पूरी जांच होगी और आवश्यकता पड़ने पर लेंस डालकर ऑपरेशन किए जाएंगे, यह सब सेवाएं बिल्कुल निशुल्क होंगी तथा सारा खर्च लायंस क्लब वहन करेगा |

 दीपांशु वर्मा एवं आनंद सिंह की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा कैंप में ला प्रदीप मित्तल ला सुरेंद्र मित्तल ला डॉ योगेश जिंदल ला रोबिन गोयल अंकुर जिंदल नेहा गोयल पूजा जिंदल सरिता जिंदल ला ललित कुमार जैन बिजेंद्र कश्यप हरबीर लुहारी मा ओमकार शर्मा कृष्णा गोयल, अंकित चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा |