रसोई माताओं ने मानदेय कम से कम ₹ दस हजार व नियमित किए जाने को लेकर किया हंगामा, दिया ज्ञापन
संवाद आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में खाना बनाने वाली रसोई माताओं ने तहसील परिसर में धरना देते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मानदेय बढाने की मांग की |
भोजन बनाने वाली महिलाओं का कहना है कि ,भोजन बनाने के लिए प्रत्येक रसोइया को ₹ 2000 मात्र मानदेय दिया जाता है, जिससे परिवार का लालन पोषण नहीं हो पा रहा है | आक्रोशित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन संघ के तत्वाधान में महिला रसोइयों ने जमकर हंगामा काटा तथा तहसील में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा , जिसमें महिलाओं की सुरक्षा बीमा, मानदेय कम से कम ₹10000 महीना दिया जाने व परमानेंट किए जाने की मांग की |
कहा कि, एमडीएम योजना को ठेकेदारी करने से रोका जाए तथा मानदेय भुगतान निजी खातों में किया जाए व जीवन बीमा कराया जाए | सभी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया | धरना देने वालों में पूजा देवी अंजली देवी पुष्पा देवी रूबी देवी मनीषा रेखा सबको सावित्री राखी धर्मवीरी राखी पुष्पा सत्यवती रेखा आदि महिलाएं मौजूद रहीं |