पौधों रोपण को अध्यात्म और शास्त्रों में कहा गया है ईश्वरीय कार्य : ऋषिपाल महाराज

पौधों रोपण को अध्यात्म और शास्त्रों में कहा गया है ईश्वरीय कार्य : ऋषिपाल महाराज

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | क्षेत्र के गाँव हलालपुर स्थित कृष्ण तीर्थ बाबा मोहनराम धर्मपीठ मन्दिर में आयोजित विद्वत् कुल मुकुटमणि सम्मान समारोह को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में  मनाया गया। सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने सम्मानित अतिथियों को पौधें भेंट कर पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित जगद्गुरु ऋषिपाल महाराज व मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरू डॉ तेजवीर सिंह खोखर ने आँखें के पर्यावरण रक्षकों सहित आमन्त्रित अतिथियों को शाल, पगडी और पटका पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जगत गुरु ऋषिपाल महाराज ने आँखें द्वारा चलाये जा रहे पौधा रोपण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा ,पौधों का रोपण व पौधों का संरक्षण एक पवित्र कार्य है। अध्यात्म में इसे ईश्वरीय कार्य भी कहा जाता है। 
डॉ तेजवीर सिंह खोखर ने कहा ,विश्व पर्यावरण दिवस हमें पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा देता है। 

इस अवसर पर रामनिवाश त्यागी, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, नरेन्द्र कुमार आर्य, प्रताप आर्य, अनंगपाल आर्य, योगेन्द्र कुमार सरोहा, मनोज पाँचाल, अमित कुमार हुड्डा, अंकित कुमार उपाध्याय, सुषमा खोखर , रेखा, बबीता आदि उपस्थित रहे।