देश में बही विकास की गंगा बोले पूर्व मंत्री सुरेश राणा
देश प्रदेश में बही विकास की गंगा : पूर्व मंत्री सुरेश राणा
2014 से पहले देश ने कमजोर नेतृत्व का दंश झेला, रिमोट कंट्रोल वाली सरकार देखी है सरकार और एक परिवार के चक्कर मे देश के बेशकीमती दस साल बर्बाद हो गये।2014 से आज तक के नौ वर्षों की केन्द्र की प्रधानमंत्रि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के अंतिम व्यक्ति तक अनेक केन्द्र सरकार की योजनाओ का सीधा लाभ पहुंचाया वही विश्व पटल पर भारत मान सम्मान बढाया है। उक्त विचार नगर पंचायत कार्यालय के मिटिंग हाल मे भाजपा विधान सभा थानाभवन के मण्डल अध्यक्ष एवम पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि देश व प्रदेश मे हर तरफ विकास की गंगा बह रही है जनपद शामली मे पाँच राष्ट्रीय हाईवे का निर्माण जोर शोर से चल रहा है शीघ्र ही शामली से गौरखपुर तक हाईवे का काम प्रारम्भ हो जायेगा पहले प्रदेश मे 12 मेडिकल कालेज थे अब 62 तो चल रहे है शीघ्र ही प्रदेश के हर जनपद मे मेंडिकल कालेज होगा , जेवर मे एयरपोर्ट का लाभ यूपी के नागरिको को सबसे ज्यादा मिलेगा भैसवाल मे स्टेडियम पर कार्य प्रारम्भ हो गया है थानाभवन विधान सभा क्षेत्र में तीन नये स्पौट काम्पलेक्स बनेगे उन्होंने कहा इन नो वर्षो मे केन्द्र की मोदी सरकार ने 231 देव प्रतिमाओ को विदेश से लाकर देश मे स्थापित कराई है माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा को तीन सौ साल बाद काशी विश्वनाथ मन्दिर मे विराजमान किया गया। करोना काल मे भारत मे निशुल्क करोना डोज लगाने के साथसाथ विदेशो में भी डोज भेजी गई। रक्षा के क्षेत्र मे भारत आज आत्मनिर्भरता की और अग्रसर है केन्द्र सरकार की उज्जवला,आयुष्मान, कोशल विकास योजना आदि अनगिनत योजनाओं का लाभ देश में अतिम व्यक्ति तक सीधे पहुँच रहा है। ऐसे कार्य घरातल पर होने पर केन्द्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियो को गॉंव गाँव घर घर पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है । बैठक मे विधान सभा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, राकेश राणा, भूपेन्द्र सिह, ऋषी पाल, पकज राणा सोहनवीर सिंह, जयपाल राणा आनंद पुण्डीर, महेश गोयल ,बोबी शर्मा पियुष सैनी ,डा० नीरज सैनी आदि उपस्थित रहे